
संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कार्य की शुरूआत के पूर्व अब होगी राष्ट्रगान
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद 20 जनवरी 2022/ कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश के परिपालन में संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित समस्त कार्यालयों में कार्य की शुरूआत के पूर्व समस्त अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त रूप से राष्ट्रगान में शामिल होंगे। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के मुख्यद्वार में कार्यालय दिवस में प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गायन किया जाएगा। इसके पश्चात ही वे अपने कार्यालयों में कार्य प्रारंभ करेंगे। कलेक्टर की पहल पर राष्ट्रगान की शुरूआत गुरूवार 20 जनवरी से हो गई है। राष्ट्रगान के अवसर पर कलेक्टर सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।