छत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़शिक्षा

संस्कार के विद्यार्थियों द्वारा दिल्ली में जिले का लहराया परचम सीबीएसई द्वारा नेशनल फेस्टिवल में


संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन नेशनल एड्यूलेशन सबमिट प्रोग्राम 19 दिसंबर 2023 से 21 दिसंबर 2023 तीन दिनों तक न्यू दिल्ली बाल भवन में आयोजित किया गया थाl जिसमें संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ना केवल इस नेशनल प्रोग्राम में भागीदारी ली बल्कि स्कूल मेंटल हेल्थ एंड लाइफ स्किल प्रोग्राम में अपनी संपूर्ण भागीदारियों के साथ इस प्रोग्राम में स्कूल को अपने प्रतिभा से गौरवान्वित कियाl
इस नेशनल प्रोग्राम में मेघा साहू क्लास 11 की छात्रा ने भरतनाट्यम शास्त्रीय नृत्य में स्पेशल ज्यूरी अवार्ड एवम प्रथम स्थान प्राप्त किया हैl एवं संस्कार स्कूल द्वारा एग्जीबिशन, प्रदर्शनी में लाईफ स्किल, मेंटल हेल्थ, वेल विंग के ऊपर लगाया गया थाl जिसमें ओम बंजारे क्लास 11, चिराग परमार क्लास 12, रागिनी पटेल क्लास 9 मेघा साहू क्लास 11 ने इसमें उच्च स्थान प्राप्त कर स्पेशल ज्यूरी अवार्ड से सम्मानित इन चारों विद्यार्थियों को सीबीएसई नेशनल प्रोग्राम द्वारा दिया गया l साथ ही साथ बेस्ट स्कूल एवं बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड श्रीमती रश्मी शर्मा संस्कार पब्लिक स्कूल को मिला एवं शिक्षक अलंकरण सम्मान रूद्र वैष्णव को सीबीएसई द्वारा दिया गयाl
सीबीएसई द्वारा आयोजित विधाओं में शास्त्रीय कत्थक नृत्य, भरतनाट्यम, ओडिसी, कथककली, बिहू, पंजाबी, आदि, शास्त्री नृत्य का आयोजन किया एवं गायन पक्ष में शास्त्री गायन, सुगम संगीत, भजन, गजल, आदि भी आयोजित किया गया थाl इसके साथ स्कूल प्रदर्शनी, पेंटिंग, चित्रकला, क्विज कंपटीशन, नुक्कड़, नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता ऐसी बहुत सारी विधाओं में सीबीएसई द्वारा आयोजित की गई थी l
इसमें पूरे भारत से अलग-अलग जगह के कुल 200 स्कूलों ने भाग लिया थाl जिसमें फरीदाबाद, राजस्थान, उड़ीसा, कोच्चि, अहमदाबाद, नागालैंड, आसाम, हरियाणा, हिसार, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड, लखनऊ, बनारस, इलाहाबाद, दिल्ली, ऐशे बहुत सारे जगहों से इस नेशनल प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिऐ थेl एवं संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों ने भी अपना प्रतिभा का एक विशेष परिचय देते हुए उच्च शिखर पर उच्च स्थान प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button