संस्कार क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन 14 को होगा वर्तमान एवं वरिष्ठ खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह भीसुविधाओं से भरपूर और नामचीन कोच शामिल

रायगढ़। जिले में क्रिकेट की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए युवा खिलाडिय़ों को भरपूर मौका एवं बेहतर उपकरणों के साथ क्रिकेट ट्रेनिंग का माहौल दिलाने के लिए संस्कार क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ 14 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे वरिष्ठ खिलाडिय़ों की उपस्थिति में होने जा रहा है। कोचिंग संस्था के संयोजक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि काफी समय से क्रिकेट खिलाडिय़ों एवं खेल प्रेमियों के द्वारा आधुनिक स्तर की क्रिकेट कोचिंग संस्था की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसको देखते हुए संस्कार पब्लिक स्कूल के अंतर्गत संस्कार क्रिकेट एकेडमी आरंभ की जा रही है। इसमें पूरी आधुनिक सुविधाओं, उपकरणों, श्रेष्ठ कोच, टर्फ विकेट आदि का ध्यान रखा गया है। इसमें पंजीयन आरंभ हो चुका है। जिस किसी भी युवा खिलाड़ी को क्रिकेट के खेल में तरक्की करना है वह मोबाईल नंबर 7570022515 पर मैदान क्यूरेटर शरद यादव से संपर्क कर सकता है।
विडियों एनालिसिस से होगी कोचिंग
मुख्य कोच व मध्यप्रदेश सी.के.नायडू टीम के पूर्व कप्तान पंकज बोहिदार एवं विशेष कोच अमित कुंवर ने बताया कि क्रिकेट की कोचिंग टर्फ विकेट पर होगी। जिसमें दो मुख्य टर्फ विकेट एवं 4 अभ्यास टर्फ विकेट, दो सीमेंट विकेट उच्चस्तरीय तकनीक से बनाया गया है। खिलाडिय़ों को खेल का आंकलन करने के लिए आधुनिक कैमरे से विडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक सप्ताह विडियोग्राफी के द्वारा बल्लेबाजी व गेंदबाजी का विश्लेषण भी किया जाएगा।
केआईओसी में नि:शुल्क कोचिंग
कोच सुरेन्द्र सिंह व रणजी खिलाड़ी तथा विशेष कोच रवि सिंह ने बताया कि संस्कार क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी का चयन यदि राज्य स्तर की टीम में किसी भी उम्र समूह के अंतर्गत होता हैं तो संस्कार क्रिकेट एकेडमी के द्वारा उस खिलाड़ी को भारत की प्रसिद्ध क्रिकेट कोचिंग संस्था केआईओसी बैगलोर में एक निश्चित समय के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसका पूरा खर्च संस्कार क्रिकेट एकेडमी की ओर से वहन किया जाएगा।
अभ्यास मैंचों का भी होगा आयोजन
संयोजक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय क्यूरेटर फाजू के निर्देशन में एकेडमी के क्यूरेटर शरद यादव के द्वारा टर्फ विकेट तैयार किया गया है। जिसमें समय-समय पर अभ्यास मैंचों का आयोजन स्थानीय व जिले के बाहर भी किया जाएगा। इसके लिए अन्य जिलों के कोच एवं एकेडमी का भी सहयोग लगातार प्राप्त होता रहेगा। समय-समय पर रणजी खिलाड़ी, पूर्व रणजी खिलाड़ी, राष्ट्रीय कोच आदि भी संस्कार क्रिकेट एकेडमी में उपस्थित होकर अपनी सेवाएं खिलाडिय़ों के लिए प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button