
संस्कार स्कूल के शिक्षकों का हुआ सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर
रायगढ़। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। संस्था के मार्गदर्शन रामचन्द्र शर्मा ने कहा कि 5 सितंबर का महत्व अद्भूत हैं। हम उस वर्ग का सम्मान करते हैं जिसके कारण हम जीवन में सफल हो पाते हैं। ऐसे में गुरू को हमेशा याद किया जाना चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने शिक्षकों को खुद को उच्चस्तरीय व्यवहार बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। एक्टिंग डायरेक्टर सी.पी.देवांगन ने शिक्षकों को विद्यार्थियों के साथ माता-पिता के समान जुड़कर रहने हेतु प्रेरणा दी। शिक्षक दिवस के अवसर पर केक काटकर सभी शिक्षकों को सम्मान स्वरूप गिफ्ट प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन शिक्षिका शगुफ्ता इलियास द्वारा किया गया।
विद्यार्थियों ने भी विभिन्न तरीकों से मनाया
संस्कार स्कूल के विद्यार्थी हर दिवस को विशिष्ठ तरीके से मनाने के लिए जाने जाते हंै। शिक्षक दिवस के अवसर पर भी विद्यार्थियों ने केक बनाकर, पेंटिंग बनाकर, शिक्षकों का चित्र बनाकर, गुलाब देकर, मिठाई देकर, अपने चहेते शिक्षकों के साथ शिक्षक दिवस मनाकर उनका सम्मान कर आशीर्वाद लिया।