संस्कार स्कूल में मना बाल दिवस समारोहबच्चों के नृत्य ने बांधा समां

रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर  दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. आर.के.तंबोली एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डिग्री कॉलेज अंग्रेजी विभाग के प्रमुख डॉ. प्रीति षडंगी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के आरंभ में माँ सरस्वती एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू की फोटो पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. आर.के.तंबोली ने अपने उद्बोधन में संस्कार पब्लिक स्कूल के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम करवाएं जाने की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने स्कूल के व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम को सराहा। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. प्रीति षडग़ी ने ऐसे कार्यक्रमों को बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाने वाला बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अल्प समय में स्कूल ने बड़ी सफलता पाई है। ऐसे ही निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना की। मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूल का प्रयास रहता है कि विभिन्न माध्यमों एवं कार्यक्रमों का उपयोग कर बच्चों की प्रतिभा विकसित की जाए। कार्यक्रम में डायरेक्टर बालमुकुंद शर्मा, एक्टिंग डायरेक्टर सी.पी.देवांगन, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा सहित स्टॉफ सैकड़ों की संख्या में पालकगण व बच्चे मौजूद रहे।
उच्च कोटी की प्रदर्शनी लगी
मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि विज्ञान, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, चित्रकला आदि विषयों पर बच्चों के द्वारा प्रोजेक्ट बनाकर लाया गया था। जिसमें अलग-अलग प्रकार के प्रोजेक्ट शामिल थे। किसी ने राम मंदिर बनाया था तो किसी ने महात्मा गांधी पर आधारित मॉडल बनाया था। इस प्रकार के प्रदर्शनी की अतिथियों एवं पालकगण ने जबरदस्त प्रशंसा की। बच्चों की रचनात्मकता इसमें देखने को मिली। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सबका मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button