सक्रिय राजनिति नें वापसी कर सकते है राघवेन्द्र पाण्डेय शोसल मिडिया में छिड़ी चर्चा विधानसभा अध्यक्ष डाँ महंत से है उनके अच्छे सम्ब्ध

जांजगीर। नब्बे के दशक में जांजगीर काँलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष और बिलासपुर विश्वविद्यालय से उपाध्य्क्ष निर्वाचित होकर सक्रिय राजनिति की शुरूवात करने वाले पं राघवेन्द्र पाण्डेय लिक से हटकर नेताओं के आगे पीछे घुमने के बजाय जनसरोकार से जुड़े मुद्दों के लिये जाने जाते है । जांजगीर के जर्जर सड़को के नव निर्माण के लिए छात्र जीवन में उनके नेतृत्व में किये गये 13 घंटे का ऐतिहासिक चक्काजाम आज भी जनचर्चा का विषय रहता है ,इस आंदोलन के लिये उनके खिलाफ अपराधिक मामले भी दर्ज हुऐ थे लेकिन श्री पाण्डेय रूके नही और जन सरोकार के लिये लड़ते रहे । कालेज के नये भवन तथा जिला चिकित्सालय के नये भवन का लोकार्पण भी श्री पाण्डेय के आंदोलन के कारण ही हो पाया था । जिले के शिक्षा सड़क स्वास्थ्य बिजली पानी जैसे बुनियादी और संवेदनशील मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलनों में भी उन्हें अपार जनसमर्थन मिला था । उनके आंदोलनों में गांधीगीरी भी काफी लोकप्रिय थी। जिले के युथआईकांन के रूप में उनकी पहचान है। श्री पाण्डेय के फेसबुक पोस्ट के कमेंट बाक्स में उनके जनसरोकार के मुद्दों की बड़ी बड़ी चर्चाऐं होती हैं। विधान सभा अध्य्क्ष डां चरणदास महंत से भी उनके अच्छे सम्बंध है तथा प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों के भी वे चहेते है पं राघवेन्द्र पाण्डेय को सक्रिय राजनिति में पुन: वापसी के शोसल मिडिया में काफी चर्चाऐं हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button