सचिव संघ सद्बुद्धि के लिए हवन तो कर रहे हैं लेकिन कोविड 19 के नियमों का मख़ौल उड़ाते हुए
सक्ती। नगर के पुरैना तालाब के पास ब्लॉक इकाई सक्ती के सचिव संघ अपनी मांगों को लेकर 12 दिनों से हड़ताल पर बैठे है।
ज्ञात हो कि 7 जनवरी 21 को सचिव संघ के सदस्यों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सद्बुद्धि प्रदान करने हवन किया गया। लेकिन सबसे मजेदार बात यह रही कि जो सचिव प्रदेश के मुखिया को सद्बुद्धि के लिए हवन कर रहे हैं उन्हें भी कहीं ना कहीं सद्बुद्धि की आवश्यकता है। ब्लॉक के अधिकतर सचिव कोविड 19 नियमों का उल्लंघन करते पाए गए है। देश व प्रदेश के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार सर्कुलर के माध्यम से कहता आ रहा है कि दो गज दूरी मास्क है जरूरी लेकिन सचिव संघ के सदस्यों साथ ही पदाधिकारियों द्वारा वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जो सावधानी और नियम है उसका ही मजाक उड़ाते दिख रहे है। ग्राम पंचायत सचिव ग्राम के अभिन्न अंग होते है। ग्राम विकास से लेकर ग्रामीणों की जागरूकता के लिए सचिवों का अमूल्य योगदान होता है लेकिन उनके द्वारा ही नियमों को ताक पर रख काम किया जाए तो फिर बाकी लोग नियमों को क्यों मानेंगे। प्रदेश और देश मे एक स्थान पर एकत्र होकर किसी भी तरह का वर्तमान स्थिति में आंदोलन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है क्योंकि महामारी का प्रकोप अभी भी जारी है। लेकिन सचिव संघ द्वारा नियमों का उल्लंघन करना अपने आप मे एक बहुत बड़ा अपराध है।