
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धाराशिव और खैदा में एक एक व्यक्ति के द्वारा अपने घर में सट्टा पट्टी लिख रहा है, जिसके बाद पुलिस मौके स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर सट्टा पट्टी लिख रहे आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर कार्यवाही किया।
चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम धाराशिव का रहने वाला राजू टण्डन पिता देवक राम उम्र 29 वर्ष व ग्राम खैदा के राकेश कुमार बंजारे पिता सुंदरलाल बंजारे उम्र 29 वर्ष के द्वारा अपने घर में रूपए पैसे की अंको से सट्टा पट्टी लिखकर अधिक पैसे का लालच देकर सट्टा जुआ खेला रहा है की सूचना पर पुलिस स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी युवक को पकड़ा गया। राजू टण्डन कब्जे से नगदी रकम 550 रुपए तथा राकेश कुमार के कब्जे से 740 रुपये एवं सट्टा पट्टी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। दोनों आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट का घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।