सड़क दुर्घटना में घायल हुए अभिनेता अखिलेश पांडे

बिलासपुर। बीती रात एक कार चालक ने अभिनेता अखिलेश पांडे को चोटिल कर दिया आपको बता दें कि अभिनेता अखिलेश पांडे बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड में कुछ काम से जा रहे थे तभी एक कार चालक ने उनके बाइक को ठोकर मार दी और वह घायल हो गए वहां पर मौजूद लोगों ने उनका प्राथमिक उपचार कराया और उन्हें घर पहुंचाया इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया कि दुर्घटना काफी गंभीर थी परंतु अपने चाहने वालों की दुआओं के कारण उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं सामान्य चोट लगी है जोकि धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी अखिलेश ने बताया कि दुर्घटना काफी गंभीर थी और उनकी बाइक बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो चुकी है परंतु वह बच गए हैं इसके लिए उन्होंने अपने चाहने वालों का शुक्रिया किया है और कहा कि इतना गंभीर हादसा हुआ है उसके हिसाब से उन्हें चोट कम लगी है और वह बाल बाल बच गए हैं।