सतनाम पंथ का सफेद ध्वज शांति का है प्रतीक:विधायक आशीष छाबड़ा

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*सतनाम पंथ का सफेद ध्वज शांति का है प्रतीक:विधायक आशीष छाबड़ा*
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोढ में आयोजित *परम् पूज्य बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह मे मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा  विधायक बेमेतरा हुए शामिल.
बेमेतरा=बाबा गुरु घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण एवं जैतखाम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना
*इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि  बाबा गुरु घासीदास जी एक ऐसे संत थे, जिन्होंने मानवता को बचाने के लिए मानव-मानव एक समान का संदेश दिया, ऊन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए समानता, भाईचारा, प्रेम और सद्भाव का भी संदेश दिया,बाबा गुरु घासीदास जी एकमात्र संत हैं,जिन्होंने छत्तीसगढ़ी में उपदेश दिया उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा बोली को आगे बढ़ाने का काम किया है, बाबा गुरू घासीदास के वचन और उनके उपदेश लोगों को प्रेरणा और मार्गदर्शन देने वाले हैं,बाबा गुरु घासीदास के द्वारा कहे गए आदर्श संदेश मनखे मनखे एक समान को आत्मसात करने से ही मानव जीवन का कल्याण हो सकता है,साथ ही साथ ही ग्राम पंचायत सोढ में *सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य हेतु 03 लाख रुपए की घोषणा* इस अवसर पर श्रीमती कविता साहू उपाध्यक्ष मंडी बोर्ड, नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, रूपेन्द्र पाटिल सरपंच प्रतिनिधि,वरुण मारकंडे, राजेन्द्र कुर्रे, चंद्रकेश चालीसा, गैंदसिंह डेहरे, रविशंकर देशलहरे,पुनाराम सोनवानी, विजय जोशी, मोहन जागडे,बृजलाल कुर्रे, उत्तम चंदेल,पुन्नू पात्रे, भारत जोशी, रामलाल गायकवाड़, बसंत मारकंडे,लाखो दिवाकर, नेहा सुराना,गुडु सेन, गोविंदा राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button