छत्तीसगढ़
सत्यनाम के प्रतीक जैतखाम को जलाने की घटना निंदनीय, दोषियों पर हो कार्यवाही
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
गत दिवस प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने कर्वधा जिले में असामाजिक तत्व के व्यक्ति द्वारा जैतघाम को जलाने की घटना का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग किये। ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिनों किसी असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा रात्रि में सत्यनाम के प्रतीक जैतखाम को जलाया गया है, सतनामी समाज ने उसकी कड़ी निन्दा करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार को प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर दोषियों पर शीघ्र ही कार्यवाही करने की मांग किया गया। इस दौरान प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष मोहन बंजारे, बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बंजारे, एडवोकेट राजकुमार पात्रे, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आनंद घृतलहरे, भागवत भारती, जीतू बंजारे सिमगा, तीज कुमार जनस्वामी, रामचन्द्र बर्मन, कृष्णा जांगड़े, बनवारी बार्वे ब्लाॅक अध्यक्ष, मैनेजर डहरिया उपाध्यक्ष, मनीषा डहरिया, राधेश्याम बांधे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।