सत्रह दिन से दो वक्त हो रही है सफाई,लेकिन कोविड सेंटर में नही आया कोई मरीज।

 दिनेश दुबे
आप की आवाज़
सत्रह दिन से दो वक्त हो रही है सफाई, 
कोविड सेंटर में नही आया कोई मरीज।
बेमेतरा —25 अप्रैल को अधिकारियों के निर्देश पर मारो में सांस्कृतिक भवन को कोविड सेंटर के रूप में हजारों खर्च कर नगर पंचायत  ने तैयार किया, दो वक्त की सफाई व चादर बदलने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए सत्रह दिन पूरे हो गए पर मारो कोविड सेंटर में कोई मरीज नही आया।
         मारो नगर पंचायत में लगातार कोविड पॉजिटिव निकल रहे हैं यही नही मारो के आसपास के दो दर्जन ग्राम के लोग यंहा उपचार के लिए आते हैं, नांदघाट में कोविड सेंटर के लिए उपयुक्त जगह अब तक नही बन सकी , पूरे नांदघाट  तहसील में मारो इकलौता सेंटर है पर सुना है।
गैरजिम्मेदाराना रवैया
नवागढ़ ब्लाक में डॉक्टर संसाधन की कमी के साथ व्यवस्था गत खामी है जो सुधर नही रहा है, नवागढ़ ब्लाक में चरमराई स्वास्थ व्यवस्था कोई एक दशक पुरानी है, यंहा कोविड मरीजों को वह संतुष्टि नही मिल रही है जो मिलना चाहिए, खण्डसरा व नवागढ़ दोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है पर खण्डसरा  भरोसा जितने में सफल है वंही नवागढ़ रेफर केंद्र है, मरीजों की बात से लगता है कि नवागढ़ ब्लाक में सुधार की जरूरत है, ग्राम मगर घटा निवासी एस के साहू ने बताया कि सत्रह अप्रैल को  अपने परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ टेमरी स्वास्थ केंद्र में कोविड जांच कराए, लक्षण पूरा होने के कारण दवा लिए पूरे परिवार सहित आइसोलेट  हो गए, साहू ने बताया कि 6 मई को मोबाइल में तीन का रिपोर्ट आया कि पॉजिटिव है चौथे का आया नही , उसके बाद विभाग से काल आया कि आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव है दवाई ले जाइए। साहू ने कहा कि  जब तक पूरापरिवार ठीक हो गया था, बीस दिन बाद अस्पताल प्रबंधन ने सुध ली यदि हम रिपोर्ट का इंतजार करते तो सरकारी  काल आत्मा रिसीव करता। जिन लोगो को लक्षण है उन्हें उपचार मिलना चाहिए। साहू ने कहा कि कांकेर ,  नारायणपुर जैसे जिले में कोविड पॉजिटिव लोगो को दिन में तीन से चार बार काल आता है जिनकी ड्यूटी लगी वे पूछ परख करते हैं ,हमारे यंहा काल आ जाता है पर सूचना के लिए काल नही आता, यह लचर व्यवस्था का प्रमाण है।


हम पखवाड़े भर पहले ही कोविड सेंटर तैयार कर रोज सफाई कर रहे है, कुछ आक्सीजन सिलेंडर  कल आए हैं अब तक एक भी मरीज यंहा नही आया।
 आर के नेताम सी एम ओ नपा मारो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button