
सप्ताहिक बाजार में गिरी आकाशीय बिजली हुई 3 लोगों की मौत….. अन्य कई हुए घायल, बाजार में मची अफरा-तफरी
मामला जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के तहसील सन्ना का है जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है वही दो लोग घायल हैं जिनका इलाज सना शासकीय अस्पताल में चल रहा है
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज जिले के सन्ना में साप्ताहिक बाजार लगा था उसी दौरान यह हादसा हुआ ,, अचानक दोपहर में लगभग डेढ़ से 2 बजे के बीच ये घटना घटित हुई है जब सभी लोग गांव से बाजार आये हुए थे तभी अचानक तेज बारिश गरज चमक के साथ होने लगी ,,उस दौरान कुछ लोग सन्ना बाजार डाँड़ में स्तिथ बरगद के पेड़ के नीचे थे तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसमे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी बाकी 2 लोग घायल बताये जा रहे हैं ।
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने आज सन्ना बाजार डांड में आकाशीय बिजली से प्रभावित 3 मृतकों को के परिजनों को RBC 6/4 के तहत मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए प्रकरण बनाने के निर्देश दिए हैं , उन्होंने घायल मरीजों का इलाज प्राथमिकता से करवाने के बगीचा एसडीएम और सन्ना तहसीलदार को कहा है, उन्होंने घायल मरीजों को ईलाज के लिए रायपुर या अम्बिकापुर भी ले जाने की आवश्यकता पड़ेगी तो इसकी भी सुविधा स्वास्थ्य अमला को करने के सख्त निर्देश दिए हैं।