
जशपुर/बगीचा 22,सितंबर,2023/ नगर पंचायत बगीचा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत दिनांक 21 सितंबर 2023 को नगर पंचायत कार्यालय के पास सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत नगर पालिका जशपुर के समस्त सफाई मित्र एवं उनके परिवार के सदस्यों का भी निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में रक्त जाँच परीक्षण उपरांत निःशुल्क दवा वितरण किया गया। इसके साथ ही इस शिविर में आए समस्त सफाई मित्र एवं उनके परिजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधनमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, डे-एनयूएलएम योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना एवं राशन कार्ड हेतु जानकारी दी गई। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर सीडी बाखल, सीएमओ मुद्रिका प्रसाद तिवारी, चंद्रवीर सिंह राजपूत स्वच्छता प्रभारी, वजह वर्मा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की टीम, आलोक दुबे, क्षेत्रीय परियोजना प्रबंधक, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक श्री बद्रीनाथ पटेल, श्री सन्त कुमार महतो, सिटी मिशन प्रबंधक एवं सामुदायिक संगठक उपस्थित थे ।