सब कोई हैरान, बिना कोई रिलेशन प्रेग्नेंट हुई 15 साल की लड़की

यहां जिस लड़की की बात हो रही है वो सिर्फ 15 साल की थी. वो अस्पताल गई और उसने बताया कि उसके पेट में दो लड़कों ने चाकू मारा है. हैरानी की बात ये है कि लड़की के शरीर में जननांग (Vagina) पूरी तरह विकसित ही नहीं थी. क्योंकि लड़की के शरीर में ब्लाइंड वेजाइना थी, जिसकी गहराई सिर्फ 2 सेंटीमीटर थी. यानी न तो वो इंटरकोर्स कर सकती थी और न ही गर्भवती हो सकती थी.

ब्रिटिश जर्नल ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी में ‘ओरल कॉन्सेपशनः इम्प्रिगनेशन वाया प्रॉक्सिमल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट इन पेशेंट विद ऐन एप्लास्टिक डिस्टल वेजाइना’ के नाम से प्रकाशित हुई थी. ब्रिटेन की ये लड़की ने बताया कि उसे पता था कि उसकी वेजाइना नहीं है. इसलिए वह ओरल सेक्स करती थी. लड़की ने बताया कि उसे कभी भी Periods नहीं आए. लेकिन उसे भरोसा नहीं हुआ कि वह गर्भवती थी. उसका पेट 9 महीने तक फूलता रहा उसे इस बात का जरा सा भी ख्याल नहीं आया.

डॉक्टरों ने बताया कि वह ओरल सेक्स से गर्भवती हुई है. जिसपर लड़की भी हैरान थी. फिर डॉक्टरों ने इसके पीछे की वजह बताई. डॉक्टरों ने लड़की को बताया कि हो सकता है कि कोई स्पर्मैटोजोआ पेट के घाव के रास्ते प्रजनन अंगों तक पहुंचा हो. इसे वहां तक पहुंचाने में उच्च पीएच वाले सलाइवा ने मदद की हो. क्योंकि जब चाकू के घाव की सर्जरी हुई तब लड़की का पेट खाली था. यानी शरीर में एसिड का निर्माण नहीं हो रहा था. एसिड निर्माण होता तो स्पर्म प्रजनन अंग तक नहीं जा पाता. ऐसे में वो बिना शारीरिक संबंध बनाए ही मां बन गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button