
आप की आवाज
ग्राम हालाहुली सब स्टेशन में लगा VCV, बार बार लाइट बंद होने की समस्या से क्षेत्र वासियों को मिलेगा निजात
खरसिया। क्षेत्र के सक्रिय ऊर्जावान विधायक व मंत्री उमेश पटेल ने एक बार फिर बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्राम हालाहुली क्षेत्र के रहवासियों को राहत प्रदान की है।
*दरअसल ग्राम हालाहुली क्षेत्र के रहवासी बीते कुछ दिनों से बार – बार बिजली गुल होने की समस्या से परेशान थे। जिसकी जानकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष मनोज गबेल व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा को होने पर, उन्होंने इसकी जानकारी मंत्री उमेश पटेल को दी।
*जिस पर सक्रिय ऊर्जावान विधायक व मंत्री उमेश पटेल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए, सहायक यंत्री को विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
*जिस पर ग्राम हालाहुली सबस्टेशन में VCV (ब्रेकर पैनल) लगाया गया। जिससे बार – बार बिजली गुल होने की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को राहत मिली है।
वही खेमलाल साहू, महेत्तर उरांव, विनय राठौर, हरि गबेल, मैत्री कनेर, स्वेताम्बर यादव, श्यामलता राठौर, समुंदर गबेल, मुकेश गबेल, निर्मल राठौर, डमरू राठौर तथा समस्त क्षेत्रवासियों ने मंत्री उमेश पटेल का आभार जताया है।
