
जशपुरनगर 03 नवम्बर 2021/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में दो दिवसीय टीकाकरण महा अभियान चलाया जा रहा है और छूटे हुए लोगों का टीका लगाया गया। साथ ही नजदीक के टीकाकरण केन्द्र में सरपंच, सचिव, कोटवार, मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकत्ता के माध्यम से लोगों केन्द्र तक लाया जा रहा है और टीका लगाया जा रहा है।
सभी विकासखण्डों में अभियान को सफल बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है। अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लोगों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।