समग्र शिक्षा में अध्यनरत दिव्याँगजन बच्चों को सी.आर.सी. द्वारा वितरण किया गया सहायक उपकरण
काँकेर:-
जिला कलेक्टर चन्दन कुमार के परामर्श से समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान सिकंदरबाद के निदेशक अनुराधा डालमिया मेजर बी.वी. रामकुमार उप निदेशक के मार्गदर्शन में अधीन संस्था समेकित क्षेत्रिय केन्द्र राजनंदगाँव छत्तीसगढ़ के निदेशक कुमार राजू, सूर्यकांत बेहरा प्रशासनिक अधिकारी के आदेशानुसार बुधवार को बी.आर.सी. कार्यालय अंतागढ़ जिला कांकेर में दिव्याँग छात्र/छात्राओं दिव्याँग सहायक उपकरण योजना (एडिप योजना) के तहत समावेशी शिक्षा स्कूल में अध्यनरत 14 दिव्याँग बच्चों को सहायक उपकरण ब्रेल किट, श्रवण यंत्र,ट्राई सायकल, व्हिल चेयर का वितरण बच्चों को उपयोगिता के अनुसार जो बच्चों के स्कूल आने जाने लिए, ब्रेल में पढ़ने के लिए, कान की मशीन से सुनने के बहुत ही अत्यंत उपयोगी हैं। समेकित क्षेत्रिय केन्द्र से आये गजेन्द्र कुमार साहू ( श्रवण विशेषज्ञ) के द्वारा बताया गया की सी.आर.सी. जो पूरे भारत देश में ग्यारह नम्बर का संस्था हैं। जो लगातार चार वर्षों से छत्तीसगढ़ के सभी ज़िलों में सभी प्रकार के दिव्यांगो हेतु पुनर्वास सेवाएँ जैसे सुनाई जाँच, स्पीच थेरेपी, फिजियो थेरेपी, व्यावसायिक थेरेपी, प्रोसथेटिक एवं अर्थोटिक, विशेष शिक्षा,मनो चिकित्सा ये सभी अलग अलग पुनर्वास पर कार्य कर रहे हैं एवं ये सभी प्रोफ़ेसनल छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के दिव्यांगो के लिये समेकित क्षेत्रिय केन्द्र में अपना सेवा दे रहे हैं तथा विशेष शिक्षा में डिप्लोमा आई.डी. पाठ्यक्रम कोर्स तीन वर्षों से संचालित हैं तथा छत्तीसगढ़ के सभी विद्यार्थी इसका लाभ ले रहें हैं और Early Intervention विभाग का भी प्रारम्भ होने वाला है जिसमें 0-5 वर्ष के बच्चों का शीघ्र पहचान करके शीघ्र ही हस्तक्षेप किया जाएगा जिससे पुनर्वास जल्दी से हो जाएगा तथा कोविड19 में किरण मेंटल हेल्प लाईन 18005990019 में भी सभी विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। समेकित क्षेत्रिय केन्द्र राजनंदगाँव गजेन्द्र कुमार साहू (श्रवण विशेषज्ञ), अभिनंदन नायक (प्रोसथेटिक एवं आर्थोटिक), मुख्य अतिथि संजय ध्रुव पार्षद, ए.के. गुप्ता डी.एम.सी. समग्र शिक्षा, ए.पी.सी. पंकज श्रीवास्तव(समावेशी शिक्षा), दिनेश नाग ए.पी.सी., प्राचार्य राम प्रसाद नेगी, गणपत साहू , धर्मेन्द्र कस्तूरे, भूपेश साहू,बी.आर.पी. अंतागढ़ ,के के नाग के सहयोग से कार्यक्रम को सुचारु रूप से किया गया।सभी दिव्याँग बच्चे और पालकगण उपस्थित थे।