हमर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शहीदों के परिवारजन का हुआ सम्मान…

राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक पुरुषोत्तम कंवर के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम

माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर हमर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है ।

कोरबा छत्तीसगढ़ – इस अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को जिले में निवासरत शहीदों के परिवारों का सम्मान करने का निर्देश प्राप्त हुआ था । पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा शहीदों के परिवारजन के सम्मान हेतु पुलिस लाइन कोरबा परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री जयसिंह अग्रवाल माननीय मंत्री राजस्व , पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन छत्तीसगढ़ शासन रहे , वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर माननीय विधायक कटघोरा रहे , इस दौरान जिले में निवासरत कुल 12 शहीदों के परिवारजन का सम्मान श्री जयसिंह अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा किया गया । संतोष सिंह द्वारा अमर शहीदों के शहादत के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

इस अवसर पर श्री जयसिंह अग्रवाल एवं श्री पुरुषत्तम कंवर द्वारा शहीदों की कुर्बानी को याद करते श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।

कार्यक्रम के शुरुआत में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पंप हाउस कोरबा के छात्र–छात्राओं के द्वारा राजकीय गीत एवं देश भक्ति गीत का गायन किया गया ।

इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल , अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह , एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक प्रदीप येरेवार , उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिव चरण सिंह परिहार सहित जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी,शहीदों के परिवार के सदस्यगण एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button