समावेशी व्यक्तित्व के धनी राम चन्द्र शर्मा के जन्म दिवस पर शहर और गांव में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

शिक्षा,पर्यावरण, राजनीति, खेल, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्रों ने दी शुभकामनाएं
रायगढ़: ऐसे बहुत ही बिरले लोग होते हैं जिन्हें अलग-अलग कार्यक्षेत्र में बहुआयामी उपलब्धियां हासिल होने के बाद भी मानव समाज तथा लोगों के सशक्तिकरण, समानता, सामाजिक एकता और प्रगति के लिए काम कर रहे हों। रायगढ़ के साधारण परिवार का ऐसा एक शख्स जो आज पूरे क्षेत्र में एक खुश मिजाज शख्सियत के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। उनके कड़ी मेहनत और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने ही दृणिच्छाशक्ति ने पिछले कुछ वर्षों ने सैकड़ों छात्र छात्राओं तथा युवाओं के जीवन पर सकारात्मक बदलाव लाया है। उनका सानिध्य पाकर कई छात्र आईआईटी, यूपीएससी, मेडिकल, शिक्षा, न्यायपालिका तथा विभिन्न प्रशासनिक संस्थाओं में अपनी सेवा दे रहे हैं। रायगढ़ चन्द्र शर्मा 16 वर्ष प्रशासनिक सेवा पुलिस निरीक्षक रहते हुए सामाजिक चेतना के साथ युवा और छात्रों के जीवन में बदलाव लाने के दृष्टि से समाज सेवा को चुनकर रायगढ़ के शिक्षा, पत्रकारिता ,खेल, स्वच्छता और सामाजिक विकास तथा पर्यावरण संरक्षण के दिशा में महत्ती योगदान देने वाले आम जनमानस में अपार लोकप्रियता हासिल कर चुके श्री रामचंद्र शर्मा समावेशी व्यक्तित्व के धनी है। उनका व्यक्तित्व प्रतिस्पर्धा, पूर्वाग्रह, रूढ़िवादिता, भेदभाव से ऊपर उठकर सब को समान रूप से साथ लेकर चलने का है। रामचंद्र शर्मा का समावेशी व्यक्तित्व ही उनके उपलब्धियां को बयां करती है रामचंद्र शर्मा संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर है इसके अलावा युवा तथा छात्रों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में पूरे प्रदेश अलग पहचान बन चुका हैं। रायगढ़ जिले के बढ़ते प्रदूषण के विरूद्ध जन जागरूकता का मुहिम चलने वाली संस्था नवनिर्माण संकल्प समिति के संयोजक है। श्री शर्मा विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष और अब राष्ट्रीय कार्यालय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। रायगढ़ जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के संस्कार क्रिकेट अकादमी और जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ के माध्यम से भी अपनी सेवा दे रहे हैं। ऐसे बिरले समावेशी व्यक्तित्व के धनी रामचंद्र शर्मा के शुक्रवार 25 जुलाई को जन्म दिवस के अवसर पर पूरे रायगढ़ शहर का स्नेह और आशीर्वाद उनके ऊपर उमर पाड़ा, जिसका वे वास्तव में हकदार है।

शुक्रवार 25 जुलाई को शिक्षाविद रामचंद्र शर्मा का जन्म दिवस रायगढ़ में बड़े धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। उनके जन्म दिवस के अवसर पर रायगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। 25 जुलाई की सुबह से आधी रात तक उनके शुभचिंतक और चाहने वालों का बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। इस बीच संस्कार पब्लिक स्कूल, वृद्धाश्रम, गेजामुडा के शासकीय स्कूल पुसौर और पूर्वांचल के ग्रामीण क्षेत्र तथा शहर के कार्यालय में गणमान्य पत्रकार ,बुद्धिजीवी और शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने उनका जन्मदिन मनाया।

स्कूल के विद्यार्थियों को किया गणवेश वितरण

रामचंद्र शर्मा के जन्म दिवस को विशेष बनाने के लिए उनके समर्थक और संस्था के सदस्यों ने शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले सबसे अधिक बच्चों को गणवेश देने का निर्णय लिया । इसी तारतम्य में रामचंद्र शर्मा जी के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गेजामुडा में विद्यार्थियों को गणवेश का वितरण किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गेजामुड़ा में शिक्षाविद व संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ के डायरेक्टर श्री रामचंद्र शर्मा जी का भव्य स्वागत किया गया। गेजामुड़ा स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा पुष्प गूच्छ देकर रामचंद्र शर्मा जी को उनके जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात विद्यालय परिसर में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के बीच केक काटकर मनाया जन्मदिन। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में विद्यार्थी एवं स्कूल शिक्षक मौजूद रहे। गणवेश पाकर विद्यार्थियों में खूब प्रसन्नता देखने को मिली एवं सभी ने रामचंद्र शर्मा जी का आभार व्यक्त किया।

  • वृद्धा आश्रम रायगढ़ जाकर किया फल वितरण*
    राम चन्द्र शर्मा जी के जन्मदिवस को हर्ष उल्लास के साथ मनाने के साथ साथ छात्र-छात्राओं में जनसेवा एवं बुजुर्गों के प्रति आदर का भाव सृजन करने की उद्देश्य से उनके जन्मदिन के अवसर पर पहाड़ मंदिर के निकट स्थित आशा निकेतन वृद्धा आश्रम रायगढ़ में फल एवं बिस्किट वितरण किया गया इस अवसर पर छात्रों को मेंटोर रामचंद्र शर्मा ने समझाया कि जब भी आपके जीवन में ऐसा अवसर आए कि आप किसी की मदद कर पाओ तो किसी न किसी अवसर को माध्यम बनाकर लोगों की मदद करनी चाहिए। संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपने जीवन में किसी न किसी अवसर पर असहाय गरीब और जरूरतमंद लोगों को मदद करने की प्रेरणा ली है। वृद्ध आश्रम में निवासरत सभी वृद्ध जनों ने रामचंद्र शर्मा जी को अपना ढेर सारा आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।

आम और खास ने दिया बधाई
शिक्षाविद रामचंद्र शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया में भी खूब धूम रही। 24 जुलाई आधी रात से ही सोशल मीडिया में रामचंद्र शर्मा को बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ यह सिलसिला 25 जुलाई को पूरे दिन चलता रहा। सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर इत्यादि में प्रदेश भर से लोग उन्हें बधाई संदेश भेजते रहे जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, राजनेता, बुद्धिजीवी और रायगढ़ शहर के आम नागरिक शामिल हैं।
संस्कार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
छत्तीसगढ़ के नाम चीन स्कूलों में से एक रायगढ़ संस्कार पब्लिक स्कूल में संस्था के डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने उनके जीवन पर आधारित नाट्य, नृत्य,गायन इत्यादि प्रस्तुत की गई। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा स्कूल के टीचर्स और स्टूडेंट ने मिलकर जन्मदिन के अवसर पर यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button