
सरकारी नौकरी: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली भर्तियां, जल्द करें..आवेदन
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने अलग-अलग पदों पर भंपर भर्तियां निकाली है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अलग-अलग 91 पदों पर भर्ती होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इंजीनियरिंग की योग्यता रखने वाले सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। उम्मीदवार इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और टेक्नीशियन के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 6 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। इसकी अंतिम तारीख 20 अप्रैल है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसर असिस्टेंट ट्रेनी के 66 पदों और टेक्नीशियन के 25 पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको यह जानकार खुशी से झूम उठेंगे कि चयनित उम्मीदवार की सैलरी 90 हजार रुपए तक मिलेगी।
उम्मीदवार की आयु 1 मार्च 2022 से पहले 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है।
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा जारी भर्ती के लिए उम्मीदवार को 60% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा टेक्नीशियन के लिए उम्मीदवारों से एसएसएलसी + आईटीआई + एक साल का अप्रेंटिसशिप या एसएसएलसी+3 साल का नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट मांगा गया है। अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।