
*सरकारी राशन की कालाबाजारी: सड़क किनारे ट्रक खड़ाकर बदली जा रही थी गेहूं की बोरियां,पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार*
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में सरकारी राशन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. राशन के परिवहन का ठेका लेने वाले और राशन दुकान के विक्रेताओं की साठगांठ से पहले भी सरकारी गेहूं, चावल की कालाबाजारी पकड़ी जा चुकी है. सोमवार को शाहपुर थाना पुलिस ने राशन दुकान के लिए भेजा गया करीब 20 क्विंटल गेहूं और ट्रक जब्त किया है.थाना प्रभारी गिरवर सिंह जिलोदिया ने बताया कि ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर गेहूं की बोरियां बदली जा रही थीं. इन बोरियों में सरकारी सप्लाय का चिन्ह होने के कारण इन्हें बदल कर गेहूं सामान्य बोरियों में भरा जा रहा था. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने गौरव पिता गोकुल, शेख आसिफ पिता शेख लाल, रमेश पिता हीरामन हर्णे पर आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.पकड़ा गया ट्रक क्रमांक एमपी 68 एच 0154 भाटिया रोड लाइंस का है, जो सरकारी राशन के परिवहन के लिए अनुबंधित किया गया था. बताया गया है कि यह ट्रक शाहपुर, इच्छापुर समेत अन्य जगह की राशन दुकानों का गेहूं, चावल लेकर शनिवार शाम को वेयर हाउस से रवाना हुआ था. नियमानुसार इसे शनिवार और रविवार को पूरा राशन संबंधित दुकानों तक पहुंचा देना था.
