
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन पुलिस द्वारा लम्बे समय के बाद आखिरकार अवैध शराब पर एक कार्यवाही किया गया। भालूकोना रोड स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान से एक व्यक्ति के द्वारा काले रंग के बैग में अंग्रेजी शराब को बैग में भरकर परिवहन कर रहा था। जिसे लवन पुलिस ने घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहाँ आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब बरामद कर आरोपी व शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबाकरी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही किया गया।
चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अपराध रोकथाम एवं अवैध शराब, जुआ, सट्टा कार्यवाही हेतु प्राप्त निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी हितेश जंघेल के नेतृत्व में भालूकोना रोड लवन में एक व्यक्ति के द्वारा एक काला कलर के बैग में गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा कि सूचना तस्दीक पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करने पर चन्द्रकुमार पटैल पिता संतोष पटेल उम्र्र 25 वर्ष साकिन कोनारी के कब्जे से गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब 50 पाव जुमला 9 लीटर कीमती 6 हजार रूपये को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एकट के तहत पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक निरंजन सेन, आरक्षक गोवर्धन राय, पीलाराम घृतलहरे, रंजीत कुर्रे का विशेष योगदान रहा।