
सरकारी स्कूल के रसोइयां अब एप्रॉन और टोपी पहनकर बनाएंगे खाना, 500 रुपया देगी केंद्र सरकार
रांची: राज्य के सरकारी स्कूल में बच्चे के लिए मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया सह सहायिका अब एप्रॉन और टोपी पहनकर खाना तैयार करेगी. इसके लिए केंद्र सरकार राज्य के सभी 78,800 रसोइया सह सहायिका को पांच-पांच सौ रुपए देगी. इस राशि से सभी रसोइया सह सहायिका दो एप्रॉन और दो टोपी खरीदना होगा. बकायदा केंद्र सरकार की तरफ से इसके लिए राज्य को 3.74 करोड़ रुपये जारी कर दिए गया है.
झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी के अनुसार राज्य के सभी जिलों के लिए राशि जारी कर दिया गया है. एप्रॉन और टोपी खरीदने के लिए सभी रसोइया सह सहायिका के खाते में राशि भेजी जाएगी. राशि मिलने के एक सप्ताह के सभी को एप्रॉन और की खरीदारी करनी होगी. एप्रॉन और कैप गहरा नीला रंग का होगा और सूती का होगा.
किरण कुमारी पासी के अनुसार सभी रसोइया सह सहायिका के एप्रॉन और कैप पर मध्याह्न भोजन प्राधिकरण का लोगो (प्रधानमंत्री पोषक योजना) होना अनिवार्य है. इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों की होगी. रसोईया व सहायिका एप्रॉन और कैप मध्याह्न भोजन तैयार करने के दौरान या मिड डे मील का खाना बटने समय पहनना होगा.