सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलेजिले के प्रभारी सचिव आर. संगीता ने ली समीक्षा बैठक

दिनेश दुबे @आप की आवाज
*सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले
जिले के प्रभारी सचिव आर. संगीता ने ली समीक्षा बैठक
बेमेतरा 26 अगस्त 2022-प्रदेश की तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण तथा वन विभाग की सचिव तथा बेमेतरा जिला की प्रभारी सचिव श्रीमती आर. संगीता ने आज शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होने शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। प्रभारी सचिव ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया। बैठक में कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह छवई, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी सहित, एएसपी  पंकज पटेल, जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
* प्रभारी सचिव ने सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गौठानों में मल्टीएक्टिविटी कार्य प्रारंभ कर ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रुप में विकसित किया जाना है। इसके लिए गौठानों में स्व-सहायता समूह के लिए विभिन्न गतिविधियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होने अतिवृष्टि से जिले में हुए नुकसान का नजरी आंकलन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। इनमें फसल क्षति का अनुमान और मकान क्षति आदि शामिल है। जिससे नियमानुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत सहायता राशि प्रदान की जा सके। उन्होने धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर के संचालन के संबंध में जानकारी ली। जिले के एक नगर पालिका सहित 7 नगर पंचायतों मे दवा दुकान का संचालन किया जा रहा है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
* सचिव श्रमती संगीता ने कहा कि विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए, शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से स्थापित हो। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अधोसंरचना एवं शिक्षकों की व्यवस्था, खेल सामग्री, फर्नीचर आदि की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि जिले में अविवादित नामांतरण के कुल लंबित मामले 1638, विवादित नामांतरण 344, अविवादित बंटवारा 141, विवादित बंटवारा 484, सीमांकन 25, व्यपवर्तन 73, वृक्षकटाई के 5 मामले लंबित हैं। प्रभारी सचिव ने नामांतरण बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने का निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि विभागीय अधिकारी परस्पर समन्वय से कार्य करते हुए शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन करेंगे और सरकार द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे जल्द पूरा करेंगे। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि गौठानों में संचालित मल्टीएक्टीविटी सेंटर में सक्रिय स्व-सहायत समूह की संख्या 335 है। गौठान से जुड़े समूह द्वारा 59 सब्जी उत्पादन, 32 मशरुम, 39 बकरी पालन, 25 मुर्गी पालन, 47 मछली पालन किया जा रहा है। 4 रुपये की दर से जिले में गौ-मूत्र खरीदी की जा रही है जिसमें मौहाभाटा एवं ओड़िया शामिल है।  
** प्रभारी सचिव ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी जन सामान्य की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुन कर निराकरण करें। उन्होने कहा कि जन सामान्य की छोटी-छोटी समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए और यथासंभव तत्काल निराकरण भी करें। उन्होने कहा कि नवीन राशन कार्ड निर्माण, नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकारणों का अभियान चलाकर निराकरण करें। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयां सहित मेडिकल कीट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले। इसके अलावा महात्मा गांधी नरेगा, वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन एवं उठाव की विकासखण्डवार एवं नगरीय निकायवार समीक्षा की।
* सचिव ने बैठक के दौरान जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत कार्याे की जानकारी ली और कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि जिले में पेयजल की समस्या ना हो। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की प्रगति, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना तथा जिले में सड़कों का रखरखाव आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को समय पर राशि का भुगतान सुनिश्चित करें। प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री द्वारा जिले के समय-समय पर प्रवास के दौरान किये गये घोषणाओं पर अमल की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button