सरकार टीकाकरण नहीं, दारू बेचने में मशगूल- अरुण धर दीवान

रायगढ :- छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है. पक्ष-विपक्ष में वार पलटवार का दौर जारी है. बीजेपी भूपेश सरकार को टीकाकरण से लेकर कोरोना रोकथाम मामले में लगातार घेर रही है. इसी कड़ी में आज फिर रायगढ़ बीजेपी के जिला महामंत्री अरुण धर दीवान ने सरकार पर कई आरोप लगाए.दीवान ने कहा कि सरकार 18+ वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा रही है औऱ शराब की होम डिलीवरी और ऑनलाइन बुकिंग की नीति बनाने में मशगूल है. इतना ही नही हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन के काम में ढिलाई बरत रही है, जिससे काफी संख्या में लोग बिना टीका लगवाए टीकाकरण केंद्रों से निराश लौटने को मज़बूर हो रहे हैं. भाजपा नेता दीवान ने अपने बयान में वैक्सीनेशन के लिए हाईकोर्ट के आदेशानुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने की मांग की है.उन्होंने टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन के काम को लेकर गहरा असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि 18-44 वर्ष आयु सीमा के लोगों के लिए सरकार के पास वैक्सीन होने के बाद भी रोजाना गिनती के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. दीवान ने बताया कि रोज तड़के सुबह से लोग अपने वैक्सीनेशन के लिए लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं. उनमें से अधिकांश लोग बिना टीकाकरण के वापस लौट रहे हैं.
दीवान ने कहा कि प्रदेश सरकार दारू बेचने और उसकी होम डिलीवरी के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकती है, लेकिन वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकती. दीवान ने प्रदेश सरकार के इस रवैए को हाई कोर्ट के आदेश की अवमानना बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार टीकाकरण केंद्रों की संख्या के आधार साइट खोलकर रोज़ एक निर्धारित समय में वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए, ताकि वैक्सीन के लिए लोगों को लाइन में लगकर अपना समय जाया करने से राहत मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button