सरकार ने कहा- राज्यसभा में सेक्रेटरी जनरल पर हमला, महिला सुरक्षाकर्मी का गला घोंटने की कोशिश; विपक्ष का आरोप- महिला सांसदों को पीटा

आखिरी दिन राज्यसभा में जमकर हंगामा बरपा और एक बार फिर उच्च सदन की गरिमा को नुकसान पहुंचाया गया। सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा है विपक्ष के सांसदों ने चेयरमैन के पैनल, टेबल स्टाफ और सेक्रेटरी जनरल पर हमले का प्रयास किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महिला सुरक्षाकर्मी का गला घोंटने का प्रयास किया गया। गोयल ने पूरे मामले की जांच के लिए विशेष कमिटी के गठन और सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, राज्यसभा से बाहर आने के बाद शरद पवार ने कहा कि बाहर से लोगों को लाकर महिला सांसदों को पीटा गया है।

पीयूष गोयल ने कहा, ”विपक्ष की पूरी मंशा आज दिखी है, जिस तरह पैनल चेयरमैन, टेबल स्टाफ और सेक्रेटरी जनरल पर हमले का प्रयास किया गया। एक निंदनीय घटना में एक महिला सुरक्षकर्मी का गला घोंटने का प्रयास किया गया। विपक्षी सदस्यों ने मुझे और संसदीय कार्यमंत्री को चैंबर से बाहर निकलने से रोकने का प्रयास किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सदन और देश की ओर से इस तरह के व्यवहार को कभी सहन नहीं किया जाना चाहिए।”

गोयल ने आगे कहा, ”विपक्षी सांसदों की ओर से की गई अनुशासनहीनता और पूरे मामले की जांच के लिए हम एक स्पेशल कमिटी के गठन और सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।”

विपक्ष ने भी लगाया हमले का आरोप

एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा, ”55 साल के अपने संसदीय जीवन में मैंने कभी ऐसा नहीं देखा था जिस तरह महिला सांसदों पर आज (राज्यसभा में) हमला किया गया। 40 से अधिक पुरुष और महिलाओं को सदन में बाहर से लाया गया था। यह दर्दनाक है। यह लोकतंत्र पर हमला है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button