
दुर्ग =छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (CCDA) के महासचिव अविनाश अग्रवाल ने भारत सरकार से निवेदन किया है कि नई जीएसटी की दरों में 22 सितम्बर 2025 से लागू होने वाली की तारीख को बदलकर 01 अक्टूबर 2025 किया जाए। इन्होंने आगे कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हैं कि अधिकांश दवाओं पर जीएसटी कम किया गया है, कैंसर की दवाओं को टैक्स से पूरी तरह मुक्त किया गया है और सर्जिकल वस्तुओं पर टैक्स को घटाया गया है। सरकार से विवेदन किया है कि छत्तीसगढ़ के सभी दवा विक्रेताओं का मानना है कि जीएसटी दर 22 सितम्बर से लागू होने के बजाय यदि 01 अक्टूबर से नई दरें लागू हों तो एकाउंटिंग और पारदर्शिता के लिए केमिस्टों को अधिक सुविधाजनक होने की बात कही है ।