
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
सरखोर स्थित प्राथमिक शाला मे संकूल स्तरीय अंगना म शिक्षा का आयोजन 5 अप्रैल मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमें 5 से 8वर्ष तक के बच्चों के शैक्षणिक विकास मे माताओं की भूमिका व कार्य बताए गए। विकास खण्ड प्रशिक्षक श्रीमती संगीता काले के मार्गदर्शन मे संकुल के समस्त प्राथमिक शाला के पहिली, दूसरी पढाने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं माताओं ने भागीदारी निभाई। घर पर रहकर बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा तथा आधारभूत जानकारी संस्कार, अनुशासन, नियमित शाला भेजने की जानकारी दी गई। कार्यशाला मे कुल नौ काउंटर बनाया गया। सपोर्ट कार्ड से लेकर भावनाओ को जानने तक गतिविधि कराई गयी। जिसमें स्मार्ट माता के लिए श्रीमती सीमा बंजारे एवं श्रीमती सचीना बंजारे का चयन कर इन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे सरपंच श्रीमती जगरीबाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आशा पटेल, भगवती कुर्रे, संतोषी साहू कोरदा से छुन्नी वर्मा, अमरौतिन बाई, ललिता बाई, पंडरिया से सुशीला ध्रुव, सुमन निराला, मनीपुर से पुष्पा बंजारे, तथा शिक्षक, शिक्षिकाओं मे प्रहलाद साहू, प्रधानपाठक, श्रीमती ममता पांडेय, हेमंत साहू, पोषण वर्मा, तथा शिक्षक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, मनोज साहू, आनंद कुमार राय, संजय यदु, संतोष कश्यप, रामावतार कुर्रे, चिंतामणि साहू, भोजराज व माताएं सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का आयोजन संकूल समन्वयक अरूण साहू सरखोर के मार्गदर्शन मे किया गया।



