
किंकारी नाला में बन रहा स्तरहीन पूलमय पहुंच मार्ग का हो रहा घटिया निर्माण,कमीशन खोरी में लिप्त अधिकारी दे रहे घटिया निर्माण को संरक्षण.?
बरमकेला:- बरमकेला-बड़े नावापारा मार्ग के किंकारी नाला में उच्चस्तरीय पूलमय पहुंच मार्ग बनाया जा रहा है। जिसकी प्रशासकीय राशि 1303.05 लाख व तकनीकी स्वीकृत राशि 1163.85 लाख और कार्य की अनुमानित लागत 963.00 लाख है। निम्न स्तरीय सामग्री डालकर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जंग लगा हुआ छड एवं 40 एम एम के जगह 20 एम एम गिट्टी का उपयोग के साथ कम मात्रा में सिंमेट का उपयोग किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह मार्ग छत्तीसगढ़ और उड़ीसा दोनों राज्यों को मुख्य रूप से जोड़ती है और इसमें छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के लोग आवागमन भी करते हैं। प्रदेश सरकार को बदनाम करते हुए ठेकेदार अपना विकास करने के लिए तत्पर दिख रहे हैं, और गुणवत्ताहीन निर्माण कर ठेकेदार विशंभर अग्रवाल और विभागीय अधिकारी द्वारा पैसे को गबन करने की बात सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ठेकेदार के मिलीभगत से काम को स्तरहीन करवाया जा रहा है।
विभागीय अधिकारी दे रहे घटिया निर्माण को संरक्षण.?


वही छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग के संपादन में संपन्न हो रहा इस कार्य को लेकर अभी से इस तरह निर्माण की शिकायत का दौर शुरू हो गया है कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार मनमानी करते हुए इस तरह निर्माण कार्य कर रहा है। गुणवत्ता से इस पुलिया का दूर-दूर तक संबंध नहीं है वही अधिकारी साइड को देखने तक नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण से स्पष्ट दिख रहा है कि विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में यह पुलिया निर्माण धड़ल्ले से इस तरह स्तरहीन निर्माण को अंजाम की ओर पहुंचाने में लगा है।