
जशपुरनगर 21 जनवरी 2023/संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने विगत दिवस जशपुर के पीएचई कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करके जल जीवन मिशन के कार्य की जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे कमिश्नर श्री अलंग ने कैश बुक , सर्विस बुक,स्टाक पंजी का अवलोकन किया उन्होंने कैश बुक विधिवत संधारित नहीं होने के कारण गहरी नाराजगी जाहिर किए हैं। और कार्यपालन अभियंता हर्ष शिन्डे को नोटिस जारी करने के लिए कहा हैं। कमिश्नर डॉ संजय अलंग ने कहा की जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजना हैं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने 15 दिन के अंतर कैश बुक को विधिवत संधारित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की बात कही हैं।



