


सरगुजा जिला के विकासखंड लुंड्रा के डूमरडीह पंचायत में दिनांक 4 मार्च 2023 को लुण्ड्रा ब्लॉक के डूमरडीह ग्राम के स्कूल के प्रांगण में सोनार उत्थान समाज की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष का गठन किया जाना था इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में परशुराम सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी उपस्थित थे यह बैठक सुरेश सोनी प्रदेश के प्रमुख सलाहकार शिवराम सोनी संभाग अध्यक्ष के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस बैठक की अध्यक्षता लगन सोनी ने की इस बैठक में समाज के सभी उपस्थित सदस्यों के सर्व सहमति से ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सोनी महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुमनलता सोनी एवं युवा ब्लॉक अध्यक्ष अंकुर सोनी को मनोनीत किया गया । इसकी अनुशंसा रघुनाथ सोनी सरगुजा जिला अध्यक्ष जवाहर सोनी युवा जिला अध्यक्ष संजू सोनी महिला महामंत्री ने संभाग प्रभारी एवं संभाग अध्यक्ष से की इन तीनों पदाधिकारी को नियुक्ति प्रदान करने की मांग की तीनों पदाधिकारियों को सरगुजा संभाग प्रभारी एवं सरगुजा संभाग अध्यक्ष ने नियुक्ति प्रदान की इन्हें हार्दिक बधाई एवं अपने दायित्व पर सफल हो शुभकामनाएं दी । इस दौरान मंच पर श्रवण कुमार सोनी (पप्पु) युवा जिला अध्यक्ष जशपुर, अरुण सोनी युवा जिला अध्यक्ष बलरामपुर, श्रीमती किरण सोनी जिला अध्यक्ष जशपुर अंबिका सोनी उपाध्यक्ष सरगुजा जिला सुरेश सोनी ब्लॉक अध्यक राजपुर सुनीता सोनी महिला ब्लॉक अध्यक्ष राजपूर संतोष सोनी युवा ब्लॉक अध्यक्ष राजपुर रश्मि सोनी महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंबिकापुर लीना सोनी महामंत्री अंबिकापुर ब्लॉक संगीता सोनी कोषाध्यक्ष अंबिकापुर ब्लॉक संतोष सोनी ओमप्रकाश सोनी प्रमोद सोनी यह सभी पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे इस कार्यक्रम का संचालन रविकांत सोनी ने किया। इस कार्यक्रम में संगीता सोनी सुदेश सोनी दीपक सोनी विनय सोनी अंकित सोनी सुचिता सोनी अनीता सोनी सरिता सोनी सुप्रिया सोनी कलावती सोनी विक्की सोनी निशा सोनी मालती सोनी प्रमिला सोनी गुलाबी सोनी प्रमोद सोनी सरजू सोनी नूतन सोनी चंदा सोनी शारदा सोनी मधु लता सोनी सुनीता सोनी शंकर प्रसाद सोनी दिनेश सोनी कृष्णा सोनी अशोक सोनी विकास सोनी महेश सोनी संजय प्रसाद सोनी रामकृपाल सोनी प्रेमचंद्र विनोद सोनी श्याम बिहारी सोनी अविनाश सोनी अरुण सोनी शंकर सोनी देवान सोनी नरेश सोनी चमरू प्रसाद सोनी संजय कुमार सोनी ओम प्रकाश सोनी सचिन सोनी बलदेव सोनी रामलगन सोनी लालमणि सोनी अशोक सोनी , एवं लुण्ड्रा ब्लॉक के सीनियर महिला एवं युवा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।



