
पत्थलगांव । आज सरगुजा संभाग के आयुक्त कमिश्नर गोविंद राम चुरेन्द्र का आकस्मिक दौरा जशपुर जिले के पत्थलगांव करीब दोपहर दो बजे की है वही जो जनकारी मिल रही है की यहां पर शासन प्रशासन की योजनाओं का जायजा लेंगे एवं आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण करेंगे इसके अलावा स्थानीय अधिकारियों से विभागों सबंधित जनकारी लेगे शासन और प्रसाशनिक योजनाओं के विषय में समीक्षा बैठक करेगे। शासन के योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँच रहा है कि नहीइसकी जानकारी लेगे और ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजना का लाभ आम जनता तक पहुचे इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर सकते हैं
खबर आ रही है कि पत्रकार रमेश शर्मा के घर शाम 6 बजे के करीब जाएगे यह जनकारी पत्रकार रमेश शर्मा के द्रारा दिया गया है