छत्तीसगढ़
सरपंच संघ के संरक्षक सदस्य बने धनकुमार
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार जनपद पंचायत क्षेत्र के 106 ग्राम पंचायतों के सरपंच की बैठक रविवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत कोहरौद की सरपंच रंजीता नवीन शुक्ला को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। वही ग्राम डोंगरा का सरपंच धनकुमार औधेलिया को संरक्षक सदस्य व ग्राम गिन्दोला के सरपंच घनाराम पटेल को भी संरक्षक सदस्य पद पर नियुक्त किया गया। इस मौके पर धनकुमार औधेलिया ने कहा कि सरपंचों ने जो जिम्मेदारी दी उसे सबको साथ लेकर सबके सहयोग से निभाने का प्रयास करेंगे। अधिकारियों आम जनता के बीच की कड़ी बनकर ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना ही सरपंच संघ का प्रयास रहेगा। सरंक्षक सदस्य बनने पर कोयदा सरपंच हेमंत कुमार साहू, सिरियाडीह सरपंच देवकुमार यादव, करदा महेश कुमार साहू, अनिल कुमार खुंटे, अनिता श्यामलाल घृतलहरे, कोरदा खेतरसिंह ध्रुव, महेश्वरी पंकज घृतलहरे, परसापाली भुनेश्वर प्रसाद बंजारे, चितावर रामप्रसाद वर्मा, पनगांव दिप्ती पे्रम राव मराठा, लाहोद महेन्द्र डहरिया, कुम्हारी कल्याणी नुतन पैकरा, धाराशिव बंशीलाल चेलक सहित कई सरपंचों व गणमान्य नागरिकों ने खुशी जताई।
Attachments area