
*सरपंच संघ तमनार द्वारा हड़ताल का 11 वें दिन जारी, सरपंच जानकी राठिया को प्रदेश महामंत्री बनाये जाने पर सरपंचों में खुशी..*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार में छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ के नेतृत्व में 13 सूत्रीय मांगो को लेकर काम बंद कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल धरना प्रदर्शन का 11 वें दिन जारी रहा। वहीं सरपंच संघ तमनार ब्लाक अध्यक्ष जानकी राठिया को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किये जाने पर समस्त सरपंचों में खुशी की लहर है। ज्ञात हो कि जनपद सरपंच संघ द्वारा पंचायत तमनार से बरभांठा चौक,तहसील कार्यालय बस स्टैंड होते हुए लैलूंगा तक निकालकर मुख्यमंत्री के नाम लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार को ज्ञापन दी जा चुकी है। छ.ग. सरपंच संघ की 13 सूत्रीय मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने आग्रह किया गया है।
मांगो में मुख्य रूप से 1. सरपंचों एवं पंचों का मानदेय राशि में वृद्धि कर 20,000 व 5,000 रुपये किया जाए। 2.50 लाख राशि तक सभी कार्य में कार्य ऐजेंसी ग्राम पंचायत को ही बनाया जावे 3. 15 वां वित्त की राशि को अन्य मद में अभिशरण नहीं जोड़ा जाए ।
4. 15 वां वित्त की राशि को जनपद व जिला सदस्य द्वारा अपने पंचायत क्षेत्र में दिया जावे। 5. पंचायत के सभी निर्माण कार्यों में GST बिल से मुक्त या GST का राशि दिया जावे 6. नरेगा कार्य सामग्री राशि भुगतान हर 3 माह में किया जावे। 7. नरेगा निर्माण कार्य में 40 प्रतिशत अग्रिम राशि दिया जावे एवं नरेगा मजदूर की मजदूरी में वृद्धि किया जावे। 8. सरपंच निधि के रूप में 10 लाख दिया जावे। 9. ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास की राशि को 2 लाख करते हुए तत्काल राशि जारी किया जावे। 10. सरपंचों के अविश्वास प्रस्ताव अधिनियम में संसोधन किया जावे। 11. धारा 40 में संशोधन किया जावे 12. नक्सलाईटों द्वारा सरपंच को मारे जाने पर 20 लाख आर्थिक सहायता राशि दिया जावे। 13. कोरोना महामारी को देखते हुए सरपंचों एवं पंचों के कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाया जावे । सरपंचों का पेंशन 10 हजार दिया जावे ।
उक्त मांगों को लेकर काम बंद कलम बंद दिनांक 22.08.2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी रैली में सरपंच संघ अध्यक्ष जानकी राठिया,गुलापी सिदार, लक्ष्मी भगत, दुलामणी राठिया, शिवपाल भगत, राधेश्याम पैकरा सहित समस्त सरपंच गण शामिल हुए।

