
सरस्वती शिशु मंदिर में नागपंचमी पर विज्ञान मेला और वृक्षारोपण का आयोजन
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
सरस्वती शिशु मंदिर लवन में 2 अगस्त मंगलवार को नागचमी के अवसर पर सभी भैया-बहन ने पूजा-अर्चना किया। साथ ही प्रफूल्लचंद राय जयंती के अवसर पर विद्यालय में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग के भैया-बहन ने रंगोली चित्रकला, माॅडल बनाकर कक्षा में प्रदर्शित किया साथ ही प्रबंधकारिणी समिति तथा विद्यालय परिवार सभी ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष डाॅ. नरसिंग वर्मा ने बताया कि हमारे जीवन में पेड़ो का बहुत महत्व है। आज आक्सीजन की कमी को देखते हुए सभी व्यक्तियों को पेड़-पौधे लगाने के लिए संकल्प लेने की जरूरत हैै। वही, कोषाध्यक्ष गिरधारी वर्मा ने भाई-बहनों के द्वारा बनाये गये विज्ञान प्रदर्शनी को विज्ञान के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास होने की बात कही। पारस ताम्रकार ने सभी भाई बहनों को विज्ञान प्रदर्शनी के बारे में बताकर प्रोत्साहित करते हुए वृक्षारोपण संरक्षण के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कमलेश वर्मा एवं विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य, दीदियां उपस्थित रही।