सरिया क्षेत्र में स्थित शासकीय नजूल रिक्त भूमि की नीलामी 15 जनवरी को
रायगढ़ । नगरीय क्षेत्र सरिया में स्थित शासकीय/नजूल रिक्त भूमि की खुली नीलामी 15 जनवरी 2021 को दोपहर 2.30 बजे तहसील कार्यालय सभाकक्ष बरमकेला में की जायेगी। नीलामी में भाग लेने हेतु आवेदन नजूल अधिकारी, सारंगढ़ जिला-रायगढ़ के कक्ष में निर्धारित राशि की डिमांड ड्राफ्ट सहित अंतिम तिथि 13 जनवरी 2021 को शाम 5 बजे तक जमा की जाएगी।
वार्ड क्रमांक 14 खरवानी, प्लाट नंबर/खसरा नंबर 219/1, आबंटन योग्य क्षेत्रफल 1559 वर्गफीट भूमि के लिये 176429 रुपये एवं वार्ड क्रमांक 14 खरवानी प्लाट नंबर/खसरा नंबर 219/1, आबंटन योग्य क्षेत्रफल 894 वर्गफीट भूमि के लिये 101172 रुपये है।
भूमि का नक्शा और फार्म और परिशिष्ट-2 जिसमें शासकीय भूखंड का भूमि स्वामी हक में व्यवस्थापन/बंटन दिया जायेगा। इच्छुक खरीददारों द्वारा नजूल अधिकारी, सारंगढ़ तथा तहसीलदार कार्यालय बरमकेला में किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय समय में नीलामी के स्थान और समय पर भी देखा सकेगा।
आबंटन हेतु अमानत राशि जमा करने वाले आवेदकगण को ही नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की पात्रता होगी। प्रत्येक पक्षकार की ओर से आवेदक तथा उनका अभिकर्ता सहित दो व्यक्ति नीलामी में उपस्थित हो सकेंगे। आबंटन एवं नीलामी के संबंध में नजूल अधिकारी, सारंगढ़ का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा)सारंगढ़, जिला-रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।