सर्किट हाउस जाते भाजयुमो कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार

आप की आवाज
*सर्किट हाउस जाते भाजयुमो कार्यकर्ता गिरिफ्तार*
*सीएम को काला झंडा दिखाने को लेकर पुलिस ने किया गिरिफ्तार*
रायगढ़ =भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ शहर में भी भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने निकले कार्यकर्ता हुए गिरिफ्तार।
* राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत एवं जिला अध्यक्ष भाजयुमो विनायक पटनायक के साथ विरोध दर्ज कराने को लेकर जिला कार्यालय से भूपेश बघेल वापस जाओ भूपेश बघेल रोजगार दो के साथ 2500 रु बेरोजगारी भत्ता देने के माग के नारा लगाते हुए निकले सुभाष चौक से पैलेस रोड से चाँदनी चौक होते हुवे सर्किट हाऊस जाने के रास्ते मे पुलिश प्रशासन के द्वारा रोक दिया गया जिसके बाद सभी वहां बैठकर नारेबाजी करने लगे जिस के बाद सभी भाजयुमो कार्यकर्ताओ को गिरिफ्तार कर लिया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण द्विवेदी ,नवल कनेर एवं सुमित शर्मा,जिला महामंत्री सूरज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान, प्रदीप राठौर एवं परमवीर सिंह, जिला आईटी सेल सैयोजक अंशु टुटेजा प्रवीण,जिलामंत्री अमरदीप सिंह जटाल,सरबजीत सिंह, जिला भाजयुमो मीडिया प्रभारी रामजाने भारद्वाज, अनिल कटियार, सुरेन्द्र बघेल, अभिलाष कछवाहा, रमेश चौहान, अभय अग्रवाल, अभिषेक नामदेव, अभिनव थवाईत, निशांत राजपूत, अनुज शर्मा, रविन्द्र यादव, अनीश सिंह, अंकित श्रीवास, अक्षत स्वर्णकार, अमन वैष्णव, दीपक श्रीवास, राहुल श्रीवास, सोहन यादव, राज शाह, आकाश शर्मा, विशाल निषाद, राहुल चौहान, अनुज शर्मा, अंकित जादौन,शीला तिवारी, आरती सिंह, त्रिवेणी डहरे, बिना चौथा, शैलेश माली, मनोज सतपथी, जॉय दत्ता, मितेश शर्मा , सतनाम,शिवकाशी, सूरज मिरी, विक्रम दास, शिवम आचार्य, अंकुर गोरखसुजीत लहरे,विकास महतो, सुशील सिंह, दीपेंद्र प्रधान, अमन वैष्णव, राजेन्द्र रात्रे, विशाल निषाद, निकुंज शर्मा विश्वास परिहारी  के साथ अन्य कार्यकर्ताओ गिरफ्तार हुए जिनको रायगढ़ पुलिस लाइन लाया गया..
*युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की जमानत लेने पहुँचे भाजपा के वरिष्ठ नेता भाजपा जिला उपाध्यक्ष कौशलेश मिश्रा, शिला तिवारी, रविन्द्र भाटिया,अरूण कतोरे, अनुपम पाल जिसके बाद जमानत पे रिहा हुये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button