
बरसात के मौसम शुरू होते ही सांप काटने के मामले बढ़ने लगते हैं, सांप काटने के पश्चात लोग जानकारी के अभाव में झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं जिसके वजह से जान तक गवानी पड़ जाती है। नाग लोक के नाम से प्रसिद्ध जशपुर जिला के विकासखंड बगीचा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा के बीएमओ एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा गांव-गांव जाकर के लोगों को सर्पदंश के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है, एवं इसके बचाव के संबंध में बताया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा बीएमओ डॉक्टर सुनील लकड़ा ने बताया कि हमारा प्रयास घरेलू माहौल के साथ मानसिक एवं शारीरिक रूप से इलाज देना है, हमारा मुख्य उद्देश्य सर्पदंश के घटनाओं में मृत्यु दर को कम करना है। अगर किसी को सांप ने काट लिया हो तो झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़ें तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें । प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2022-23 में सर्पदंश के 81 मरीज एवं वर्ष 2024 में 127 सर्पदंश के मरीज तथा इस वर्ष 2 महीने की भीतर 29 सर्पदंश के मरीजों नें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा पहुंचकर अपना इलाज कराया, एवं स्वस्थ होकर के अपने घर को गए। आंकड़ों के हिसाब से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सर्पदंश के संबंध में अब ग्रामीण जागरूक हो रहे हैं और झाड़ू के चक्कर में ना पढ़ते हुए सीधे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर के अपना इलाज कर रहे हैं।