
महाराष्ट्र: बॉलीवुड के भाई जान यानि सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इसके साथ ही इस बार उनके पिता सलीम खान को भी धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि सलमान खान के पिता सुबह जब जोगिंग पर गए थे इसी दौरान उन्हें यह धमकी भर पत्र मिला है। फिलहाल मामले में सलमान खान ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार इस लेटर में लिखा है कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Waala) कर देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। खत सुबह 7:30 से 8:00 बजे के करीब सलीम खान को मिला। बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्श के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई।
बता दें कि बीते दिनों साल 2018 में सलमान खान को 27 सितंबर को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश होना है। कोर्ट ने कहा है कि यदि वह कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनकी जमानत खारिज कर दी जाएगी। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी क्योंकि कुख्यात गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें जान से मारने की खुली धमकी दी थी। लॉरेंस ने कहा, “तू क्या कर लेगा, मैं खुलेआम मारूंगा। जोधपुर कोर्ट में सलमान खान को मारूंगा. फिर उन्हें पता चलेगा।” अंतर्राज्यीय गैंग्सटर लॉरेंस को भारी पुलिस सुरक्षा में जोधपुर कोर्ट में पेश किया गया था जहां उसने पिछले साल सलमान खान के खिलाफ ये धमकी दी थी।
गौरतलब हे कि हाल ही में कुछ बदमाशों ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीच चौराहे पर गोली मार दी थी। इस घटना के बाद से कला जगत सहित देश में शोक की लहर है।