सशक्त जशपुर अभियान के तहत जनपद पंचायतों में प्रशिक्षण आयोजित

*सचिव,आगनबाडी कार्यकर्ता ,सहायिका, मितानिन एवं संकुल समन्वयक को दिया गया प्रशिक्षण*

*सशक्त जशपुर अभियान के तहत दिव्यांगजनों की पंचायतवार सर्वे की जाएगी*

जशपुर,31,जनवरी,2024/ जिले में दिव्यांगजनों के लिए सशक्त जशपुर अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत स्कूल जिले के विकासखंड में दिव्यांग जनों का गांव के वार्ड स्तर में सर्वे करना एवं सर्वे से चिन्हांकन कर अनुचित उपचार कर आवश्यक सुविधा प्रदान करना है। इसी कड़ी में आज जिले के फरसाबहार, कुनकुरी, दुलदुला, कसाबेल सहित अन्य जनपद पंचायत में सशक्त जशपुर अभियान के लिए सचिव,आगनबाडी कार्यकर्ता ,सहायिका, मितानिन एवं संकुल समन्वयक को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में दिव्यांगजनों का ग्राम वार सर्वे करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं आवश्यक जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि सशक्त जशपुर अभियान के तहत जिले के 21 प्रकार के दिव्यांगजनों का ग्राम वार सर्वे कर दिव्यांग जनों को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सशक्त जशपुर अभियान के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।विकासखंड स्तर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सचिन अपने ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानीन, रोजगार सहायक को सर्व संबंधित आवश्यक जानकारी देंगे। ये सभी वार्ड में जाकर डोर टू डोर निर्धारित प्रपत्र में दिव्यांगजनों का सर्वे करेंगे। वार्ड में सर्वे उपरांत डाटा वार्ड वार सचिव का प्राप्त होगा।सचिव डाटा संकलन कर पंचायत की पूर्ण डाटा विकासखंड स्तर में जमा करेंगे। इसी प्रकार जिला में प्रत्येक वार्ड वार, गांववार, ग्राम पंचायतवार, शालावार दिव्यांगजनों का नाम जिला को प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button