ससुराल में बेईज्जती कराई हो कहकर पत्नी के उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

🔸 थाना दुलदुला में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 67/2021 धारा 307 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध।

————000————
➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी श्रीराम उम्र 45 वर्ष निवासी पेमला थाना बागबहार ने थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका दामाद विशेश्वर राम अपनी पत्नी को दूसरों के साथ अवैध संबंध की शंका को लेकर मारपीट करता रहता है। माह अगस्त में विशेश्वर राम द्वारा मारपीट करने से उसके पत्नी अपने मायके आ गई थी। विशेश्वर राम द्वारा अपने पत्नी को लेने ससुराल जाने पर गांव में मीटिंग बैठाकर समझाईस देकर वापस भेजा गया था। दिनांक 10.09.2021 की रात्रि में विशेश्वर राम अपनी पत्नी से ससुराल में मेरा बहुत बेईज्जती कराई हो तुम्हें जान से मार दूंगा कहकर अपनी पत्नी के उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी विशेश्वर राम के विरूद्ध थाना दुलदुला में धारा 307 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी का पता-तलाश कर दबिश देकर प्रकरण के आरोपी विशेश्वर राम उम्र 32 साल निवासी बांसपतरा टिपनटोली थाना दुलदुला को अभिरक्षा में लिया गया एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 11.09.2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दुलदुला उ.नि. के.पी. सिंह, प्र.आर. 16 ढलेष्वर यादव, आर. 776 रंजन मिंज, आर. 709 योगेष भगत का सराहनीय योगदान रहा।

————-000————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button