
सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक हुई आयोजित
जशपुर नगर 26 नवंबर 2022/महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा विगत दिवस जिला पंचायत जशपुर के सभा कक्ष में सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष डीडीसी श्रीमती शांति भगत, समिति के सदस्य श्रीमती अनिता सिंह, सुश्री नवीना पैंकरा एवं सहायक पंजीयक सहकारी समिति, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, विपणन संघ, रेशम, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, हस्त शिल्प विकास बोर्ड, खाद्य विभाग एवं उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागों से संबंधित विकास योजनाओं एवं कार्यों पर चर्चा की गई।