
सांपों-अजगरों से घिरी मिली नवजात बच्ची, 48 घंटे तक खतरनाक जंगल में पड़ी रही बच्ची
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां काफी कुछ हैरान कर देने वाला और अजीबोगरीब वायरल होता रहता है. अब इसी कड़ी में एक खबर सामने आई है जिसको जानकार आप सभी हैरान हो जाएंगे. ये तो आप सभी जानते होंगे और एक्सपीरिएंस्ड होंगे कि छोटे बच्चों के जन्म के बाद उनकी इतनी देखभाल की जाती है कि हर वक्त उनके पास घर का कोई न कोई सदस्य मौजूद रहता है. दरअसल, थाईलैंड में एक नवजात बच्ची ने जन्म लिया था और उसके पैदा होती ही उसे घने जंगल में 48 घंटे तक कड़ा संघर्ष करना पड़ा. उस जंगल में वो बच्ची अकेली पड़ी थी आपको बता दें जंगल में काफी सांप और अजगरों का डेरा रहता है.
इस खबर को जानने के बाद से ही सभी सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान है. Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार ये घटना थाईलैंड (Thailand) के कार्बी प्रांत (Krabi Province) की है. दरअसल, वो छोटी बच्ची पिछले 2 दिन से जंगल में थी और वो वहां अकेली पड़ी हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खबर सामने आई कि इस जंगल में काफी खतरनाक जानवरों के साथ ज़हरीले सांप और अजगर भी रहते हैं. फिर 2 दिन बाद बच्ची को जंगल में जब बच्ची को जंगल में रबर इकट्ठा करने गए कुछ लोगों ने देखा, तब उसे बचाया जा सका.
ये अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाली खबर जब से सोशल मीडिया पर आई है तब से लोग माता-पिता को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. रेस्क्यू करते वक्त जब बच्ची को देखा गया, तो वो अकेली और केले के पेड़ों के बीच में पड़ी हुई थी. लेकिन आपको बता दें उस बच्ची के खरोंच थी और शरीर पर कीड़े रेंग रहे थे. उसकी हालत से ये अंदाजा लगाया गया कि वो बच्ची काफी समय से वहीं पड़ी हुई थी. जब बच्ची को उठाया गया तो वो एकदम से रोने लगी. फिर बच्ची को रेस्क्यू करने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया और फिलहाल वो डॉक्टर्स की निगरानी में है.
रिपोर्ट्स के अनुसार जिस जगह से बच्ची को ढूंढा गया वो जगह काफी खतरनाक है. वहां अक्सर अजीबोगरीब घटनाएं सुनने को मिलती है. मालूम हो, यहां 35 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहता है और खतरनाक जानवर पाए जाते हैं.अब इस हालात में बच्ची का मिलना बेहद ही हैरान कर देने वाला है. अब उस बच्ची की मां की तालाश जारी है, जिसके बाद उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया जाएगा. इस खबर ने सभी को हिला डाला है.