छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में 1सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किये गये जिसमें प्रथम दिवस परिचर्चा रखा गया जिसमें निर्मला लालवानी ने साक्षरता के महत्व व साक्षरता दिवस मनाने की परंपरा की शुरूआत के संबंध में प्रकाश डाला एवं हीरालाल साहू ने अपने विचार रखते हुए कहा शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा प्रदान करना व उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए साक्षरता आवश्यक है साक्षर व्यक्ति अपने कार्य में गुणवत्ता लाता है साथ ही व्याख्याता मधुवर्मा एवं सत्यव्रत साहू शामिल हुए। इसी प्रकार पुस्तक वाचन, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन एवं चार्ट पेंटिंग प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें भाग लेने वाले बच्चों का चयन प्रथम द्वितीय एवं तृतीय के लिए भी किया गया अंतिम दिवस 8 सितंबर को रैली निकालकर नारों के माध्यम से तथा नुक्कड सभा में लोगों को साक्षरता के महत्व को बताया गया जिसमें निर्मला लालवानी, संतोष कुमार साहू, लतिका साहू, राजू साहू, सत्यव्रत साहू, एकता पाल शामिल हुए। एवं मधुवर्मा सत्यव्रत साहू शामिल हुए। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन एवं चार्ट पेंटिंग प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें भाग लेने वाले बच्चों का चयन प्रथम द्वितीय एवं तृतीय के लिए भी किया गया अंतिम दिवस 8 सितंबर को रैली निकालकर नारों के माध्यम से तथा नुक्कड सभा में लोगों को साक्षरता के महत्व व लाभ को बताया गया।जिसमें निर्मला लालवानी, संतोष कुमार साहू, लतिका साहू, राजू साहू, सत्यव्रत साहू, एकता पाल शामिल हुए।