दिनेश दुबे
आप की आवाज
*साजा में अत्याधुनिक नये टीबी टेस्ट – टू-नाट मशीन का हुवा शुभारम्भ:
*आम जनता को मिलेगी फायदा
बेमेतरा =सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में टीबी जाँच करने की नये अत्याधुनिक टू – नाट मशीन का आज शुभारम्भ किया किया गया, जिसमें टीबी के संभावित मरीजों की जाँच किया जाएगा, एव इस मशीन की आ जाने से अब लोगों को अपने बलगम , खखार टेस्ट के लिए बेमेतरा जाना नही पड़ेगा, टू -नाट मशीन लग जाने से इसका फायदा टीबी मरीज को होगा, इससे पहले रिपेफिसिन नामक दवाई की टेस्ट एवं एम’टीबी, नाम टेस्ट के लिए मरीजों को बेमेतरा जिला अस्पताल जाना पड़ता था, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करनी पड़ती थी, लोगो को अब इस मशीन लग जाने से 30किमी दूर नही जाना पड़ेगा आम जनता टीबी की अपनी अत्याधुनिक टू-नाट टेस्ट आसानी से अपने नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में ही जाँच करवाया जायेगा, लोगों को मिलेगी फायदा,
*ज्ञात हो कि टीबी मरीज जब खास्ता,छीकता है तो अपने साथ लोगों को संक्रमित भी करता है, और जिसमें एक टीबी के मरीज साल में 10-15 नये टीबी मरीज संक्रमित कर सकता हैं, यह अभी भी बहुत ही फैलने वाले खतरनाक बीमारी हैं, जिसका समय पर जाँच एवं इलाज नही करवाने से यह बहुत गंभीर बीमारी हो जाता हैं और जानलेवा भी हो सकता हैं, यह टू-नाट मशीन सुरवाती कम लक्षण वाले व्यक्ति के टीबी जाँच करने पर भी पहचाना जा सकता हैं,
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में टू – नाट मशीन लग जाने से अब आम लोगों को इसका फायदा निःशुल्क मिलेगा, उद्घाटन कार्यक्रम में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके वर्मा, डॉ सौरभ मेश्राम, बी पी एम लोकेश साहू, आरएमए देवती सेन,नेत्र सहायक अधिकारी विनोद बघेल, ब्लॉक एकाउन्ट मैनेजर नवीन चौहान, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक पूरन दास, अजित जांगड़े, समस्त लैब टेक्नोलॉजिस्ट, आदि उपस्थित थे,
कॅरोना काल में भी इस टू-नाट मशीन का उपयोग किया गया था ,जिसमें अत्यंत कॅरोना के मरीजो का पहचान किया गया था ।