छत्तीसगढ़न्यूज़

सामाजिक समरसता के साथ प्रदेश और देश के विकास में साहू समाज की है अहम भूमिका :विधायक आशीष छाबड़ा

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*समाजिक समरसता के साथ प्रदेश और देश के विकास में साहू समाज की है अहम भूमिका :विधायक आशीष छाबड़ा*
*साहू समाज सामुदायिक भवन लोकार्पण सहित आहाता निर्माण  राशि 09 लाख रुपए की दी सौगात सहित सुगम सड़क योजना सहित मंच हेतु किए घोषणा*
बेमेतरा=विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत *सरदा* में अयोजित *भक्त माता कर्मा जयंती*  एवं *लोकार्पण/  भूमिपूजन समारोह* में मुख्यअतिथि *आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा* हुए शामिल
       सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर विधायक निधि से निर्मित साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण 05 लाख का फीता काट लोकार्पण किये साथी ही 04 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भवन में आहता निर्माण की नारियल तोड़ भूमिपूजन किए
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि  साहू समाज अपनी सांस्कृतिक पहचान, परंपराओं, रीति-रिवाजों को सहेजे रखने के लिए जागरुक हैं, लगातार सौहार्दपूर्ण सामाजिक आयोजन इसका बड़ा उदाहरण है,ज्ञान-विज्ञान से लेकर खेती-किसानी और राजनीति-व्यापार तक हर क्षेत्र में साहू समाज छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं, यह प्रसन्नता का विषय है कि साहू समाज भक्त माता कर्मा के दिखाए हुए मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, भक्त माता कर्मा का संपूर्ण जीवन उनके आदर्श न केवल साहू समाज के लिए अपितु सर्व समाज के लिए अनुकरणीय है,साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा हमें यह प्रेरणा देती है कि हम उनके उच्च आदर्शों को ”मनसा वाचा कर्मणा’ के पवित्र भाव से स्वीकार कर उसे व्यवहारिक रूप दें, किसी भी सामाजिक संगठन की सार्थकता इस बात पर निर्भर करती है कि वह सामाजिक समरसता को कितना संवर्धित कर रहा है,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के कुशल नेतृत्व के परंपरागत तेल-व्यवसाय को आधुनिक तरीके से आगे बढ़ाने के लिए और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए राज्य में तेलघानी बोर्ड का गठन किया गया है,भाई संदीप साहू अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के तेलघानी बोर्ड का कुशल  संचालन किया जा रहा है,साहू समाज मेहनत करने वाला और विकास की राह में आगे बढ़ने की समाज है,प्रदेश की सरकार भक्त माता कर्मा,दानवीर भामाशाह के बताए हुए मार्गो में चल रही है,हमारे मन में अटूट विश्वास, श्रद्धा और समर्पण है, तो कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है,जिसे हासिल ना किया जा सके,भक्त माता कर्मा ने यह साबित किया कि भक्त की श्रद्धा में यह शक्ति है कि भगवान को भी प्रकट होने पर विवश कर दे,भक्त माता कर्मा ने हमें प्रेम ,भक्ति भाव ,करुणा और मानव सेवा का पाठ पढ़ाया है,भक्त माता कर्मा ने अपनी भक्ति भाव से साक्षात् भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और अपनी गोद में लेकर बालकृष्ण को अपने हाथों से खिचड़ी खिलायी,छत्तीसगढ के विकास में साहू समाज का महत्वपूर्ण योगदान है,साहू समाज मेहनत करने वाला और विकास की राह में आगे बढ़ने की समाज है,प्रदेश में सबसे बड़ी संख्या में हमारे साहू समाज की है,साहू समाज के भाई-बहने बड़ी संख्या में निवास करते है,बड़े समाज होने के नाते सभी समाजो को सीखने को मिलता है, ग्रामवासियों की मांग पर पीपर चौक में मंच निर्माण हेतु 01 लाख रुपए सहित सुगम सड़क योजना से पक्का सड़क पहुंच मार्ग को घोषणा
इस अवसर पर सूर्यकांत साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ बेरला, सूरित राम साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ बेरला, भिखूराम साहू अध्यक्ष परीक्षेत्र सरदा,मौजीराम साहू विधायक प्रतिनिधि ने भी सभा को संबोधित किया साथ में सरस्वती कमल किशोर साहू उपाध्यक्ष, अमर सिंह साहू, रेख राम साहू, यादो राम साहू, छोटू राम साहू, दशरु राम साहू,दशरथ राम साहू, बेदूराम साहू, फत्तेराम साहू,अर्जुन साहू, देंऊ राम साहू,बलराम साहू,बोधन साहू,गजानद साहू,चोवराम साहू,चेतन साहू,क्षेत्र साहू,जनक धीवर सरपंच,संदीप साहू,सरपंच,मनिहार साहू सरपंच, दिवाकर साहू सरपंच प्रतिनिधि,ममता साहू, चिंता कोशले, रामखिलावन साहू,परमेश्वर साहू, वासु देव साहू, संतोष साहू,लवकुश साहू,करण साहू,भगेला साहू,केहर साहू,किशन साहू,इंकेश साहू,पिंटू साहू,सोहन साहू,सेवकराम साहू,कैलाश साहू, अशोक साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी/समाजिक पदाधिकारीगण,सदस्यगण रहे उपस्थित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button