
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-20.3.22
पखांजूर–
मुखबिरी के शक में नक्सलियो ने किया अज्ञात युवक की हत्या शव को बीच सड़क में फेंका क्षेत्र में दहशत का mमाहौल एक बार फिर कोयलीबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियो के एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है जहा अज्ञात युवक को नक्सली ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए मौत के घाट उतार दिया नक्सलियो ने ग्रामीण युवक की गला रेत कर किया हत्या कर कोयलीबेड़ा से मरकनार मार्ग पर बीच सड़क में शव को फैक दिया शव के ऊपर एक नक्सली पर्चा भी पाया गया जिसमे उक्त युवक को पुलिस का गुंडा और जंगलों में नक्सलियो की उपस्तिथि का मुखबिरी करने की बात कही गई है।
घटना रावघाट एरिया कमेटी के द्वारा कारित करने का जिक्र किया गया फिलहाल सुरक्षा के दृष्टि से अभी तक पुलिस मौके पर नही पहुची है, पुलिस जांच के बाद ही घटना की वास्तविकता सामने आएगी कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का मामला।
