आबकारी विभाग टीम ने शराब का अबैध बिक्री करते हुए पकड़ा
जिंदल फैक्टरी के बेरियर के पासअवैध शराब बिक्री की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल की टीम ने सुबह रोड पर वाहनो की चेकिंग की,परसदा रोडपर एक नई मोटर सायकल मे पीठ मे काले पिट्ठु बैग मे रखकर महुआ शराब के पॉऊच लाते एक व्यक्ति को पकड़ा.
ग्राम चिरईपानी के रहनेवाले लखनलाल धनवार पिता अगनुराम उम्र 29वर्ष हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल से काले पिट्ठु बैग मे 70 पॉऊच महुआ शराब ला रहा था.