
कोरबा छत्तीसगढ़ – 01. पूर्व में 125 नग गुम मोबाईल वापस किए जा चुके है आज 100 नग मोबाइल वापस किए गए।
- नाबालिक बालिकाओं के गुम होने के (धारा 363 भादवि.) के कुल 22 प्रकरण में बरामदगी में सहयोग किया गया।
- चोरी के कुल 17 प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों का पतासाजी में सहयोग किया गया।
- लूट के प्रकरण में 3 प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में सहयोग।
- हत्या के प्रयास के 2 प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग किया गया ।
- ब्लाईड मर्डर के 07 प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में सहयोग।
- अवैध मादक पदार्थ गाजा के 04 प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग।
08 .फायनेंशियल फ्राड के कुल 09 मामलो में पीडितो का 54 लाख रूपये रूपये वापस कराए गए।
09 .सोशल साईट फेसबुक/इंस्टाग्राम के माध्यम से अश्लील कमेंट/चैट विडियों वायरल करने के संबंध में सायबर सेल के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान किया गया। - इसके अतिरिक्त अन्य मामलो में फरार आरोपियों के गिरफ्तारी में भी सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।